ये रंग नही
ये जीवन है
साँसे है
जीवन जीने की
मुझमे भी
भरकर रंग कोई
जीवित कर दो मेरी साँसों को ।
कई आयी बहारें
चली गयी
सूखी है पड़ी
जीवन क्यारी
मुझमे भरकर सावन कोई
जीवित कर दो मेरी साँसों को ।
फूलों सा खिला
जीवन चाहा
काँटों से घिरा
जीवन पाया
बनकर
मधुवन की कोई कली
तुम महका दो इस जीवन को ।
नयनों ने मेरे
आंसू के सिवा
क्या और दिया
इस राही को
जिससे चाही खुशियाँ मैंने
उसने भी दिए आंसू मुझको ।
मैंने जिसको
पूजा माना
तूने
समझा क्यूं पाप उसे
करके
सुंदर अभिषेक तुम्ही
पावन कर दो इक मूरत को ।
कोई मेरा कभी तो
हों ना सका
मैं साबका हुआ
इस जीवन में
मुझको अपना कर जीवन में
जीवित कर दो मेरी साँसों को ।
No comments:
Post a Comment