शमां जलती रही मैं पिघलता रहा ।
वो नही आया उसका ख्याल आया है ॥
मेरी तन्हाई रह - रहकर बढती गयी ।
उसके ख्वाबों में अब कोई और आया है ॥
उसको देखा तो मुझको भी ऐसा लगा ।
जिंदगी में नया एक मोड़ आया है ॥
जाना मुमकिन नही था वो बहुत दूर था ।
आज चलकर वो खुद मेरे पास आया है ॥
No comments:
Post a Comment