तुझको
भूला नही
एक पल के लिए
याद आती है तेरी
आंसू लिए
याद तो करती होगी
तू मुझको कभी
रो भी लेती हों
शायद
तू मेरे लिए ।
आंसू
तेरे है अनमोल
तेरे लिए
बहाना कभी भी ना
मेरे लिए
मैं हूँ कौन
जो रोये
तू मेरे लिए
एक मुसाफिर था
मैं बस
सफ़र के लिए ।
कभी रुकता था
राहों में
तेरे लिए
कभी सजता था
मैं सिर्फ
तेरे लिए
आज वो रुकना - सजना
गया है गुजर
याद आता तो
सिर्फ तेरे लिए ।
तू अपना ले
मुझको
नही चाहूँगा
सिर्फ चाहत की
तुझसे
रजा चाहूँगा
तेरी चाहत लिए
यूं ही
गुम जाऊंगा
एक मंजर हूँ
वक़्त आने पर
ढल जाऊंगा ।
बनके दीपक
मैं जलता रह
उम्र भर
खुद के दिल में
हमेशा
अँधेरा किये
रौशनी की
ललक में
मैं फिरता रह
सिर्फ पाने की
तुझको
हसरत लिए ।
मैं भी
बुझ सा गया
ना मैं फिर जल सका
किसी बाटी का
मुझको
ना सहारा मिला
फिर से जलने को
तैयार
तेरे लिए
तू जो कह दे
कि तू
सिर्फ मेरे लिए ।
No comments:
Post a Comment