Saturday, January 19, 2008

मिट्ठू का तोता

मिट्ठू का एक तोता आया
घर में सबको वो मन भाया
हरी मिर्च खाता वो टुक-टुक
और खाता अमरुद
मिट्ठू उसे देख कर खुश हो
गाने गाता खूब
जब तोते का मन हो जाता
जोर-जोर से कहता राम
वरना वो तो सारे दिन ही
पिजड़ें में करता आराम।

- डॉ ० कनक लता तिवारी 'कनु'

No comments:

Post a Comment