Saturday, January 19, 2008

बादलों की सवारी

चलो! बादलों पर सवार हों-
घूमें दुनिया सारी।
बिना किराया खर्च किये
यह अद्भुत एक सवारी॥

आसमान के नीले जंगल-
में बादल खरगोश।
भरे कुलाँचे सिर के ऊपर-
भरते हममें जोश॥

हम होते बादल से हलके
तो ऊपर उड़ जाते।
आसमान के चाँद-सितारों-
तक ऊपर चढ़ पाते॥

वहाँ पहुंचकर दादी माँ को
करते अपना फोन।
जब वे कहतीं 'हेलो! कौन तुम?'
मैं हों जाता मौन॥

हेलो! हेलो!! कर दादी माँ-
जब हों जाती हैरान।
कहता, मैं हूँ लालू, दादी!
बेटा हूँ शैतान!!

आऊँगा अब फिर सावन में
बूंद-बूंद बरसूंगा।
तुम्हें भिगो दूँगा आँगन में-
तेरी मिट्ठी लूँगा॥

- कुमार दिनेश 'प्रियमन'

No comments:

Post a Comment