मेरी कवितायें सभी अच्छी हैं
जीवन जो सही है
व्यथा कथा कही है
हर भटका मन 
मेरी कवितायें पढ़कर सुख पा सकता है
प्रेरणा 
और बढ सकता है आगे !!
जीवन के हर क्षेत्र में,
मैंने ललकारा है दुःख
और फटकारा है सुख
सुख-दुःख में है मेल 
यही सब लिखा है -
मेरी कवितायें सभी अच्छी है!!
इनमे कोई भी नही है बेकार
सभी मृदु भावभारी सच्ची प्रेरक 
सौम्य-सुमधुर हैं
आओ, पढो मेरी कवितायें 
और जियो स्वाभिमान 
शान-सम्मान से
सत्य और साहस भरो !
जीवन जीने की तैयारी में सभी कुछ लिखा है 
पढा है-
भाग्य को गढा है 
क्योंकि,
ये सभी सच्ची हैं
मेरी कवितायें सभी अच्छी हैं !!
 
No comments:
Post a Comment