Monday, January 26, 2009

चुनौती

वे समझौते क्यों मानेगें ?

धोखे का बातों को अब तक
समझौता माना क्या पाया,
दुष्टों के आश्वासन हरदम
प्राणों तक न्यौता क्या पाया

वे अपने मन का ठानेगें।
वे समझौते क्यों मानेगें ?

कलुष अहम् लादे फिरते हैं
मानवता के भक्षक सारे,
इनसे दया क्षमा - क्षमा - करूणा का
नाहक कोई नाम पुकारे,

वे बम बारूदें तानेगें
वे समझौते क्यों मानेगें ?

फिर कोई शत्रु हमारा
भारत की धरती पर आया,
स्मझो स्वर बुलन्द भारत का
परचम सेना ने लहराया,

वे युग कल्पों तक जानेगें
वे समझौते क्यों मानेगें

No comments:

Post a Comment