Sunday, January 20, 2008

श्रमिक देवता

श्रमिक देवता
माँगो!
तुम अधिकार किन्तु
मत हाथ जोड़कर।

देखो अब युग बदल गया
मानो,
अपनी ताकत पहचानो
हाथ तुम्हारे मेहनत करते घिस जाते हैं,
लोहे पत्थर से ही लड़कर पिस जाते हैं
तब हो पाता,
जैसे तैसे
रोटी का हिसाब भी जोड़ तोड़ कर।

श्रमिक देवता

माँगो!
तुम अधिकार किन्तु
मत हाथ जोड़कर।

आज देश के पूंजीपति ये
बड़े शान से बड़े मान से

तुम सबकी मेहनत पर जीते
करते तो मस्ती खुद
खून तुम्हारा पीते
आज डरो मत
ले लो इनसे सारा हक बाजू मरोड़ कर।

श्रमिक देवता
माँगो!
तुम अधिकार किन्तु
मत हाथ जोड़कर।

No comments:

Post a Comment