Friday, January 18, 2008

राजा बेटा

अच्छे बच्चे प्रातः उठते
माता-पिता के दर्शन करते।

नित्य क्रिया पर कुल्ली करते,
ठीक समय पर पढ़ने जाते।

गुरुजन का वे आदर करते,
कक्षा में हिल-मिलकर रहते।

हर पल अच्छी बातें करतें,
दोस्तों में वे साहस भरते।

अपना पाठ समय पर पढ़ते,
राजा बेटा चोटी चढ़ते।

- जगन्नाथ वर्मा

No comments:

Post a Comment