वो जो भुलाए बैठे है हमे एक अरसे से,
वो कब तक प्यार से नज़रे चुरायेंगे देखना है !
उलफत है उन्हे भी हमसे, जानते है ये वो भी,
पर कब तक अपने जज़्बात दिल मे छुपायेंगे देखना है !
आयेंगे जब भी हम उन्हे याद वो खुद को न रोक पायेंगे,
पर याद उन्हे हम कब आयेंगे ये देखना है !!!!
No comments:
Post a Comment