खुशियों के साथ खेले
तारों सी
जगमगाये
बस ये दुआ है
दिल की
दुनिया में नाम पायें ।
यूं तू सफ़र हैं लम्बा
काँटों की हैं
डगर भी
तू सबसे आगे
जाये
फूलों का साथ पाए ।
खुशियाँ बने हक़ीकत
दुःख दूर तुझसे
जाये
सुख का हर एक
लम्हा
तेरे करीब आये ।
गरिमामयी सफ़र हों
तेरी
लगन सफल हों
कष्टो से दूर
सुन्दर
स्वर्णिम शिखर ही घर हों ।
मैंने दुखो को
चूमा
सुख तेरा
सहज वर हों
तू चलना
उसी पथ पर
घर जीत का जिधर हों ।
No comments:
Post a Comment