Thursday, November 1, 2007

एक बार एक बहु मंजिला इमारत में आग जल गई, सारे लोग बच कर भाग गये पर एक मारवाड़ी सेठ, एक शराबी और बंता सिंह इमारत में सोते रह गये जब बहुत शोर होने लगा तो उनकी नींद जागी पर चुँकि आग नीचे से उपर की तरफ़ थी सो वे भाग कर छत पर पहुँचे। लोगों ने उन्हे सुझाव दिया कि हम नीचे चादर पकड़ते है और तुम एक एक कर उपर से कूद जाओ, सबसे पहले नशे में टुन्न शराबी कूदा नीचे से लोगों ने चादर हटा ली और शराबी जिस गति से नीचे आये उसी गति से हमेशा के लिये उपर ...
अब लोगो ने उन्हें कूदने को कहा और समझाया कि शराबी रोज रात को नशे में लोगो को परेशान करता था इसलिये उसे मारना जरूरी हो गया था
बेचारा मारवाड़ी उनकी बातों में आ गया और कूदा.... उसका भी वही हाल हुआ..
अब लोगो ने बंता को समझाया कि यह आदमी मिलावट करता था इसलिये....
पर बंता नहीं माने आग की लपटॆं बढ़ती जा रही थी, आखिर बंता ने खुद ही इलाज ढूंढ लिया और बोले मुझे आप पर भरोसा नहीं है कहीं फ़िर से चादर हटा लोगे, इससे तो अच्छा है कि आप चादर को जमीन पर बिछा दो और सारे लोग बीस फ़ूट दूर खड़े हो जाओ...

No comments:

Post a Comment