Wednesday, October 24, 2007

Environment Report : "It Takes 40 Lacs trees to produce the amount of paper that we use to write on exams."
Join us in promoting the noble cause of saving trees.
Say No to Exams!!!
पास आके सभी दूर चले जाते हैं,
हम अकेले ही रह जाते हैं,
दिल का दर्द किसे दिखाएँ,
मरहम लगाने वाले ही ज़ख्म दे जाते हैं।
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई ज़ख्म नही फिर भी क्यूं ये दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकडा आज भी उसके पास है।

Tuesday, October 23, 2007

माना की मेरी बर्बादी में गैरों का इशारा था,
तुम पर कोई आंच आये ये हमको कब गंवारा था,
तीरों की बौछार किसी और ने की थी उस वक्त,
लेकिन जो दिल पर लगा वह दिल तुम्हारा था।
भीग जाती हैं पलकें तन्हाई में,
डरते है कोई सच्चाई जान ना ले,
पसन्द करते है बारिश में चलना,
रोते हुए हमको कोई पहचान ना ले ।
ज़िंदगी में बहुत गम मिलेंगे,
सच्ची मुहब्बत करने वाले बहुत कम मिलेंगे,
जिस मोड़ पर सब साथ छोड़ देंगे तुम्हारा,
उस मोड़ पर तुम्हे हम खडे हम मिलेंगे ।
इश्क पर जोर नहीं, है ये वो आतिश ग़ालिब,
कि लगाए ना लगे और बुझाये ना बुझे ।